हमारे श्रोता कालीचरण ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मोरेना ज़िला के अम्भधड़ेला गांव में चार वर्षो से विद्युत मीटर तो लगे है परन्तु अब तक विद्युत सुविधा बहाल नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीणों को रोज़मर्रे के कार्य में बहुत समस्या होती है।