मध्यप्रदेश राज्य के उमरिया ज़िला के ग्राम दाधरी से मोहन सिंह राठौर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे और इससे बनाने के लिए कितने पैसे लगते है
मध्यप्रदेश राज्य के उमरिया ज़िला के ग्राम दाधरी से मोहन सिंह राठौर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे और इससे बनाने के लिए कितने पैसे लगते है
Comments
बताना चाहेंगे कि पैन कार्ड बनवाने के लिए कुल मिलाकर 4 दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स,पहचान प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र,जन्मतिथि प्रमाणपत्र।पहचान पत्र के रूप में मान्य दस्तावेज है : मतदाता पहचानपत्र,राशन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,शस्त्र लाइसेंस,आधार कार्ड,केंद्र सरकार/राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की ओर से जारी फोटो पहचानपत्र,पेंशनर कार्ड,केंद्र सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य योजना कार्ड,केंद्र सरकार की ओर जारी पूर्व कर्मचारी कार्ड,अंशदान आधारित स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड,सांसद, विधायक, सभासद या राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी फोटो युक्त प्रमाणपत्र की मूल कॉपी,बैंक की ओर से लेटर हेड पर जारी पहचान फोटोयुक्त प्रमाणपत्र। आवेदक के अकाउंट नंबर और जारी करने वाले अधिकारी के नाम व मुहर सहित।
May 4, 2021, 5 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ