तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमार , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि कोरोना के कारण हर अस्पताल की स्थिति बेहद ख़राब दुर्दशा में है। तिरुपुर के फेज 2 के सरकारी अस्पताल में ब्लड न हो के कारण 18 से 35 उम्र के लोगों को रक्त दान के लिए निवेदन किया गया है