बिहार राज्य से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार में लॉक डाउन लगा दी गयी है। सड़क पर बिना मास्क पहने पाए जाने पर 1350 रूपए रेलवे स्टेशनों ,बस अड्डों पर 500 रूपए जुर्माना लेने का निर्देश दिया गया है। कोरोना से बचने के लिए दो गज की दुरी बना कर रखें। परिवार के लोगों को भी यह सलाह दें कि बिना मास्क पहने वे घर से ना निकलें।