हमारे श्रोता मज़हर अली ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चार साल पहले उन्होंने राजा मोटर्स से साढ़े चार लाख की गाड़ी फाइनेंस करवाई थी जिसमे उन्होंने 2 लाख रूपए कैश दिए थे और ढ़ाई लाख का उन्होंने फाइनेंस करवाया था । राजा मोटर्स ने उनसे 3,20,000 के बदले 4,20,000 लिए। फिर कुछ गड़बड़ी के कारण उन्होंने दूसरे फाइनेंस कंपनी से गाड़ी फाइनेंस करवाया। कुछ कारणवश उन्होंने बीच में क़िस्त जमा नहीं कर पाए फिर दोबारा जब उन्होंने आधे क़िस्त जमा करने गए तो फाइनेंसर ने उन्हें यह कह कर मना कर दिया कि अब इकठ्ठे क़िस्त जमा होंगे। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में संकट पैदा हो गई। उन्हें इस मामले में सहायता चाहिए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..