झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड के गयछन्दा पंचायत से शिव नारायण महतो ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करना चाहिए ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला ही आवेदन कर सकती है, उसका दृष्टिबाधित होने या न होने का इसकी पात्रता से कोई सम्बंध नहीं है। इसके लिए आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाईट या फिर नज़दीकी एलपीजी केंद्र से ले सकते हैं। इस फ़ॉर्म को भर कर केवाईसी के साथ आप पंचायत-अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्गत बीपीएल कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड का जेरोक्स, एक फोटोयुक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र), किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र, बीपीएल सूची में नाम होने के प्रमाण के तौर पर उसका प्रिंट आउट, बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो संलग्न करते हुए जिस गैस एजेंसी से आपको कनेक्शन लेना है, वहाँ जमा करवा दें। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। जैसे- दो हज़ार ग्यारह की जनगणना के अनुसार आवेदक महिला का परिवार बीपीएल श्रेणी में हो, आवेदक अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिला ही हो, आवेदक महिला का एक बचत खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में हो (अगर जनधन खाता हो तो सरकार की और अधिक सुविधाओं का लाभ मिल सकता है), आवेदक के घर में पहले से किसी के नाम से कोई गैस कनेक्शन न हो, आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड आदि होना चाहिए। आवेदन के समय ही आवेदक को यह भी बताना होगा कि उसे 14.2 किलो का सिलिंडर चाहिए या 5 किलो का। वित्तीय सहायता योजना के तहत सरकार एलपीजी गैस कनेक्शन ख़रीदने के लिए सोलह सौ रुपए की सहायता देगी। इसके साथ ही चूल्हा ख़रीदने और पहली बार एलपीजी सिलिंडर भराने में आनेवाले खर्च को किश्तों में चुकाने की सुविधा भी दी जा सकती है।साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Feb. 24, 2021, 5:02 p.m. | Tags: fuel   int-PAJ   BPL   government scheme