तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एक श्रमिक को कंपनी में नाईट का काम मिल रहा था। चूँकि पुलिस वालों के कारण श्रमिक को रात में सिडको आने जाने में परेशानी होती है ,उनके मना करने पर कंपनी वालों ने उन्हें काम से ही हटा दिया