मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला के खनियादाना से श्यामलाल लोधी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनकी माता के आधार कार्ड में उम्र गलत है जिस कारण उनके पेंशन में समस्या आ रही है। आधार संशोधन करवाने की जानकारी चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपके आधार कार्ड और मूल जन्मतिथि में तीन साल से कम का अंतर है और आप पहली बार अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा रहे हैं, तो आप सम्बन्धित दस्तावेज के साथ किसी नज़दीकी आधार/जन-सुविधा केंद्र में जाकर उसे सुधरवा सकते हैं। लेकिन यदि उम्र में तीन साल से अधिक का अंतर है या फिर आप पहले भी एक बार अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा चुके हैं, तो उसके लिए आपको सम्बन्धित दस्तावेज़ों के साथ क्षेत्रीय आधार केंद्र जाना होगा। जन्मतिथि में बदलाव के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, किसी समूह ए के राजपत्रित अधिकारी द्वारा उसके लेटर हेड पर जारी जन्मतिथि, फ़ोटो पहचान पत्र, दसवीं या बारहवीं का प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए।
Download | Get Embed Code

Feb. 10, 2021, 9:08 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   UID