झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जो लोग अलग राज्यों में पलायन कर रोज़गार के लिए जाते है उन्हें आपने ही गांव में कोई कार्य ,रोज़गार करना चाहिए। वो खेती भी कर सकते है ताकि अपने फ़सल उगा कर उसके प्रयोग से कोई रोज़गार कर सके।