तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वैसी महिलाएं जो रात में सफ़र करती हैं उनकी सुरक्षा के लिए तमिलनाडु पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी की है। यदि कभी किसी महिला को सफर करते दौरान कुछ खतरा नज़र ए तो वे इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकती है। नंबर है -9969777888