मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह से रिया तिवारी बताती है कि जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत मधु गोपाली पंचायत के घुटवाली गांव टोला सिमर बेड़ा में पिछले 2 माह से जले पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफर लगाया गया। जिससे ग्रामीण श्रमिक हुए खुश।