तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से भगीरथ मंडल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो पीएफ को लेकर बहुत परेशान थे। साझा मंच के कार्यकर्त्ता अरुण से मुलाकात के बाद ,अरुण ने भगीरथ की बहुत मदद की। एक साल से पीएफ का लेकर भगीरथ मंडल बहुत परेशान थे। अरुण के मार्गदर्शन के अनुसार अब भगीरथ मंडल अपना पीएफ का पैसा ऑनलाइन माध्यम से निकाल पाएगे। इसके लिए वो अरुण और रेशमा के बहुत शुक्रगुज़ार है