झारखंड में विधानसभा की 2 सीटों बेरमो और दुमका में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बेरमो सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जैन मंगल उर्फ अनूप सिंह 13043 मतों से भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल से आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट पर लंबे समय तक मजदूर संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह का कब्जा रहा है। जबकि दुमका एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। यहां यह बीजेपी के उम्मीदवार लुईस मरांडी से पीछे चल रहे हैं।