मोबाइल वाली के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि साझा मंच के नेतृत्व कर्ता प्रशिक्षक श्री सुल्तान अहमद द्वारा आज देश के कई बड़े शहरों के पत्रकारों को फैक्ट शाला मीडिया लिटरेसी नेटवर्क के तहत गूगल मीट पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए गए। जिसमें उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मीडिया और सूचना के निर्माण का लक्ष्य है कि भारत के समुदाय को ऑनलाइन गलत सूचना के तथ्यों को निचोड़ने में मदद करके एक मजबूत और विश्वसनीय टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जाए। इस पहल से लोगों को ऑनलाइन सामग्री की प्रकृति और विशेषताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।इस प्रशिक्षण में श्री रफी अहमद सिद्दीकी, एसएम हसमत अली, अरुण कुमार, राम बाबू जायसवाल, दीपक राज,उज्जवल कुमार ,रवि कुमार, सुशील कुमार आदि सहित अनेक पत्रकारों ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षुओं के प्रश्नों का श्री अहमद ने बारीकी से उत्तर दिया।जिसकी सभी ने एकस्वर से सराहना की।