तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अजित सिंह ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जब वो कंपनी गए तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बिना मास्क के कंपनी में घुसने की इज़ाजत नहीं दी। जब मास्क पहन कर वो कंपनी गए तब ही उनका तापमान जाँच कर और सैनिटाइज़ कर उन्हें कंपनी घुसने दिया गया। यह कंपनी का अच्छा कार्य है।