तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कुछ दिन पहले बी लोखड़ौन थी उस समाये सरकार ने यह घोषणा की थी की गरीबों को नवंबर महीने तक मुफ्त में राशन मिलेगा पर इन्होंने बताया की अब राशन लेने जाने पर उसके पैसे लगते हैं।