मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड केबात की कॉलेजों में इन दिनों अपराधियों एवं रंगदारों का बोलबाला है। रंगदारी एवं लेवी को लेकर आए दिन गोलीबारी मारपीट आदि आम बात हो गए हैं।