झारखंड से मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट में मिले अधिकारों को लागू करने की मांग को लेकर टाना भगतों ने जोरदार आंदोलन कर रखा है।रांची नई दिल्ली रेलवे मार्ग को किया जाम। राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे से खड़ी है।उधर सड़क परिवहन nh2 पर भी आंदोलनकारियों ने जाम कर रखा है।