तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से हमारे एक श्रोता ने बताया कि उनका पीएफ नंबर नहीं मिल रहा था। वो कई बार पीएफ निकलवाने का प्रयास किए परन्तु उनका काम नहीं बना तो वो 'अभी नहीं तो कभी नहीं ' कार्यक्रम के माध्यम से साझा मंच कार्यकर्त्ता अरुण से बात की।अरुण की सहायता से उन्हें उनका पीएफ नंबर मिला।