हमारे एक श्रोता अंजनी कुमारी,साझा मंच के माध्यम से कहते है कि स्कूल सर्टिफिकेट में उनका नाम शिक्षक द्वारा अंजली कुमारी कर दिया गया है जबकि बैंक पासबुक व आधार कार्ड में नाम अंजनी कुमारी है। शिक्षक को बोलने पर भी उन्होंने सुधार नहीं करवाया
हमारे एक श्रोता अंजनी कुमारी,साझा मंच के माध्यम से कहते है कि स्कूल सर्टिफिकेट में उनका नाम शिक्षक द्वारा अंजली कुमारी कर दिया गया है जबकि बैंक पासबुक व आधार कार्ड में नाम अंजनी कुमारी है। शिक्षक को बोलने पर भी उन्होंने सुधार नहीं करवाया
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि चूँकि आपकी समस्या प्राथमिक/मध्य विद्यालय के प्रमाण पत्र से सम्बन्धित है, जिसके शिक्षक आपके प्रमाण पत्र में आपका नाम सही नहीं कर रहे। इसलिए इस स्थिति में आप उसे सही करवाने के लिए अपने ग्राम प्रधान की सहायता ले सकते हैं। अगर इसके बाद भी वे सहयोग करने को तैयार नहीं होते, तो आप अपने ज़िले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।
Aug. 25, 2020, 4:49 p.m. | Tags: gov officers int-PAJ education