झारखंड राज्य गिरिडीह जिला से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि झारखंड के जामताड़ा जिले के बाद निकटवर्ती गिरिडीह जिला भी साइबर अपराध से अछूता नहीं रह गया है। पुलिस ने पिछले दिनों गिरिडीह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कई साइबर अपराधियों को पकड़ा है। जिसके संलिप्तता के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी खासी रकम कमाने की मंशा रखने वाले भोले भाले युवक सहज ही साइबर अपराध की ओर खींचे चले जा रहे हैं।