मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य के पत्रकारिता के लिए आज का दिन मनहूस रहा।आज राज्य में दो पत्रकारों का आकस्मिक निधन हो गया। जिसमें से राजधानी रांची में पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम अपने घर में फांसी के फंदे से झूलते पाए गए, जबकि धनबाद निवासी जागरण के ब्यूरो चीफ संजीव सिन्हा की रांची के रिम्स में मौत हो गई।