बिहार राज्य के नवादा ज़िला से वीरेंदर कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या सरकारी कर्मचारी को आवास योजना का लाभ मिल सकता है ?साथ ही सरकारी काम कर रहा व्यक्ति की पत्नी और बच्चों के नाम राशन कार्ड बन सकता है ?

Comments


आपके पहले प्रश्न के उत्तर में बताना चाहते हैं कि अट्ठारह लाख तक की आय वाले सरकारी कर्मचारी भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं, शर्त यह है कि उनके पास खुद का या पत्नी का पक्का मकान नहीं होना चाहिए। आपका दूसरा प्रश्न अस्पष्ट है।
Download | Get Embed Code

July 29, 2020, 6:55 p.m. | Tags: skd   int-PAJ   housing   government scheme