मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड के धनबाद में रानी बाजार स्थित के चौधरी परिवार पर कोरोना संक्रमण के कारण टूटे भारी आफत के बारे में बताते हैं कि मात्र 15 दिनों के अंदर इस परिवार में कोरो ना ने कोहराम मचा कर रख दिया। 88 वर्षीय मां के दिल्ली से एक शादी समारोह से लौटने के बाद जहां सकारात्मक रिपोर्ट के साथ उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच बेटों का एक-एक करके दुखदाई अंत हो गया।जिससे राज्य भर के लोग बुरी तरह अतांकित हो गए हैं।