मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला के चीरहत तहसील के डुम्मह से अश्विनी कुमार पटेल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि सम्बल योजना क्या है ?यह योजना दृष्टिबाधितों के लिए क्या काम कर रही है?इसमें दृष्टिबाधितों को क्या लाभ मिलता है ?
मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला के चीरहत तहसील के डुम्मह से अश्विनी कुमार पटेल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि सम्बल योजना क्या है ?यह योजना दृष्टिबाधितों के लिए क्या काम कर रही है?इसमें दृष्टिबाधितों को क्या लाभ मिलता है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एमपी सरल बिजली योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना रखा गया है। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को दो सौ रुपये महीने चुकाकर बिजली इस्तेमाल करने की सुविधा मिल रही है। "संबल में एक योजना और जोड़ी गई है- ऐसे पाँच हज़ार बच्चे, जो बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे, उनमें से सभी को तीस हज़ार रुपए अलग से दिए जाएँगे। इस योजना के पात्र को शिशु के जन्म देने से पहले चार हज़ार और जन्म देने के बाद बारह हज़ार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को बीपीएल श्रेणी में होना तथा मासिक बिजली की खपत सौ यूनिट से कम होनी चाहिए। इसमें पंजीकृत हो जाने पर पहले के महीने का बिजली बिल माफ़ कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको नज़दीकी पार्षद कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसे भर उसके साथ आधार कार्ड, पारिवारिक परिचय पत्र की प्रतिलिपि, तथा आवेदक की दो तस्वीरों को संलग्न करते हुए वहीं जमा कर अपना पंजियन कराया जा सकता है। इसके लिए दृष्टिबाधित होना या न होना मायने नहीं रखता।
July 20, 2020, 2:05 p.m. | Tags: electricity int-PAJ student government scheme