बिहार राज्य के शेखपुरा ज़िला से तरोज कुमार,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधानमंत्री सुकन्या योजना की जानकारी चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत “बेटी बचाओ: बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत हुई थी। लेकिन एक अभिभावक की दो से अधिक पुत्रियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। इस योजना में बेटी के जन्म से उसके दस वर्ष की आयु तक कभी भी किसी पोस्ट ऑफ़िस या राष्ट्रीय बैंक में ढाई सौ रुपए के शुरुआती जमा से खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना में जमा रक़म पर आयकर अधिनियम के सेक्शन अस्सी सी के तहत कर छूट भी मिलती है। इसके लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या उसके क़ानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र, माता-पिता या उसके क़ानूनी अभिभावक के पते के प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है। इस योजना में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम ढाई सौ और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। खाता खुलने से पंद्रह वर्ष तक इसमें रक़म जमा की जाती है और खाता खुलने के इक्कीस साल तक इसे चलाया जा सकता है।
Download | Get Embed Code

July 24, 2020, 8:08 p.m. | Tags: skd   int-PAJ   int-CM   government scheme