पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से पद्म जी से हुई बात पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं श्रमिकों के इएसआई अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जाना क़ानूनन ग़लत है। यह लीगल चर्चा बहुत सही थी और ऐसे मामलों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना चाहिए। कोरोना-संक्रमण के इस दौर में मज़दूरों के लिए रोज़गार की व्यवस्था की जाय।
