पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि असमय हो रही बारिश से फसलों के खेतों में ही सड़ने का ख़तरा पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से सब्ज़ियाँ बहुत महँगी हो गयी हैं। कोरोना-संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से उद्योग-धंधे भी बंद हो चुके हैं। अगर कोरोना-संक्रमण के प्रसार की यही गति रही, तो गरीब कोरोना से बाद में मारेगा, पहले भूख से मर जाएगा। इसलिए ये सरकार से ग़रीबों की आर्थिक मदद करने की प्रार्थना कर रहे हैं।
