मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि सवा 3 महीने के लंबे लॉकडाउन ने यूपीए शासित झारखंड प्रदेश के लोगों को जिंदगी से हार की ओर अक्सर कर दिया है। राज्य में जहां कोरो ना को मात देने की पुष्टि की जा रही है, लेकिन आत्महत्या का सिलसिला रोके रुक नहीं रहा है। लॉक डाउन के बाद पिछले तीन महीने में आज तक 469 लोगों ने अपनी जाने खुदकुशी कर के दे दी।