पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि मार्च से ही बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाने की वजह से उनका समय खेल-कूद में बीत रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं होने से उनकी पढ़ायी की दिनचर्या बाधित हो गयी है। दसवीं-बारहवीं का परिणाम भी अभी तक नहीं आया है। अगर सरकार ग्रामीण स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई करने की अनुमति दे देती तो अच्छा रहता। बारिश से खेती का काफ़ी नुक़सान हो चुका है। कोरोना-संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से भी लोग परेशान हैं। झारखंड सरकार से इनका निवेदन है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई की अनुमति दी जाए।