पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी को अशोक पाल से बात कर बता रहे हैं कि आज बिहार में वज्रपात से लगभग अस्सी लोगों की मौत हो गयी है। सरकार इस वज्रपात को रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। ये साझा मंच मोबाईल वाणी से वज्रपात रोकने के उपाय के बारे में जानकारी माँग रहे हैं।
