सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश से साझा मंच मोबाईल वाणी के एक श्रोता जानना चाहते हैं कि गाँवों में विद्युत-सप्लाई बाधित होने पर उसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी हर घर से कुछ रुपए वसूलते हैं, फिर उस ख़राबी को ठीक करते हैं। क्या यह किसी विधिक-व्यवस्था के तहत होता है या फिर यह अवैध वसूली है?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि चाहे ग्रामीण या फिर शहरी, किसी भी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई के दौरान आने वाली किसी भी ख़राबी को ठीक करने के लिए उपभोक्ताओं से पैसे की वसूली करने का कोई आदेश सरकार की तरफ़ से नहीं दिया गया है। यह सारा काम सम्बन्धित विद्युत विभाग का है, जिसे वह विभाग अपने खर्चे पर ठीक कराता है। लिहाज़ा अगर आपके क्षेत्र में या कहीं भी विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी अगर किसी ख़राबी को दूर करने के लिए आपसे पैसे माँगता है, तो यह पूरी तरह अवैध और भ्रष्टाचार का एक रूप है। ऐसी स्थिति में आप उन्हें एक रुपया न दें और इसकी शिकायत तुरत उच्चाधिकारियों से करें।
Download | Get Embed Code

July 2, 2020, 5:35 p.m. | Tags: int-PAJ