पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि झारखंड में कोरोना-संक्रमण के मामले इक्कीस सौ पाँच और इससे ठीक होने वाले मामले चौदह सौ हो गए हैं तथा ग्यारह लोगों की मौत इस कोरोना-संक्रमण के कारण हो गयी है। इस कारण बैंक में मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
