बलवान घाटी में शहीद हुए झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के जवान कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव डिहारी पहुंचा। मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं की पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के साथ ही माहौल गमगीन हो गया। बावजूद देश के लिए शहादत देने वाले अपने लाल की अंतिम झलक देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था।