ये साझा मंच मोबाईल वाणी की सम्वाददाता मीना कुमारी तिरपुर, तमिलनाडु से साझा मंच मोबाईल वाणी को बता रही हैं कि कल रात काम से वापस लौटते समय लगभग साढ़े दस बजे इनके ऑटो के आगे चल रही एक बाइक अचानक ढलान पर गिर गयी और बच्चे के रोने की आवाज़ आयी। उस तरफ़ लाइट जलाकर देखने पर एक बच्ची और उसके पिता कँटीली झाड़ियों में गिरे हुए दिखे। उनको वहाँ से बाहर निकालने पर बच्ची, जिसकी उम्र सात साल थी, उसके पिताजी नशे में दिखे। पूछने पर पता चला कि पुलिस के डर से वे बच्ची को लेकर शराब लेने गए थे, ताकि पुलिस के पूछने पर दवा लेने जाने का बहाना कर बच सकें। ये सभी श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि अपने नशे या किसी अन्य स्वार्थ के लिए अपनी बच्चियों को लेकर देर रात में ना घूमें, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती है।