साझा मंच मोबाइल वाणी सुनने वाले सभी श्रोताओं को नमस्कार! मैं हूँ भजन लाल यादव और आपको बता दूं कि जनपद- अमेठी, उत्तर प्रदेश के थाना- जामू, प्रखंड के ग्राम पूरे राघव पंडित की अगर हम बात करें तो यहाँ लगभग छः-सात प्रवासी श्रमिक आए हैं, जो कि महाराष्ट्र से अधिकतर आए हैं। लेकिन उनको होम क्वारंटाईंन किया गया है और यहाँ की मैं आपको बता दूँ कि यहाँ पर पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के मानकोन का पालान किया जा रहा है और उनके साथ कोई भी अमानुषिय व्यवहार नहीं किया जा रहा है। हमलोग पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि वो, उनका जो कुछ हो, वो सबकुछ बिल्कुल हमारे यहाँ सुरक्षित पहुँच गए हैं हमारे यहाँ के प्रवासी श्रमिक। क्यूँकि करना भी ऐसा नहीं चाहिए मैं जहाँ तक समझता हूँ और जहाँ तक मेरी आवाज़ जा रही है, मैं जानता-जनार्दन से अपील करना चाहूँगा कि यहाँ पर जिस तरीक़े का मंजर है, उसी तरीक़े का व्यवस्था वहाँ भी बना दीजिए। क्योंकि बाहर से प्रवासी श्रमिक आते हैं, वास्तव में कितना परेशान होते हैं और उसके बाद वो अपनों का साथ न पाएँ तो उनका हौसला टूट जाता है। तो यदि कोई कोविड 19 से प्रभावित भी हो जाता है तो हम साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से आपको जागरूक करने के लिए हम यही अपील करना चाहेंगे कि हमें बीमारी से लड़ना है, लेकिन बीमार से नहीं। जितने भी प्रवासी श्रमिक आएँ, उनका आदर करें, ससम्मन उनकी वापसी हो और हम सबका सपोर्ट होना चाहिए, क्योंकि हम सब साथ मिलकर लड़ सकते हैं। अगर हमलोग बिखर गए तो तो हम इन कोरोना वायरस से लड़ने में विफल हो जाएँगे। इसलिए आप सभी से प्रार्थना है कि जिस तरीक़े से आप ग्राम पूरे राघव पंडित, जनपद- अमेठी, उत्तर प्रदेश में अनुपालन किया जा रहा है, मैं आशा करता हूँ और अपनी सरकार से भी और अपने मीडियाकर्मियों से भी और जितने भी हमारे जनपद के नागरिक हैं, सबसे मैं निवेदन करना चाहूँगा कि भाईयों! आपलोग ऐसा मत करें और क्योंकि हमें रोगी से लड़ना नहीं है, हमें केवल रोग से लड़ना है। हमारी लड़ायी रोग से है, ना की रोगी से। इसलिए प्रवासी श्रमिकों का सम्मान करें, क्योंकि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि वो भी हमारे ही गाँव से...