कापासेड़ा, दिल्ली से नंद किशोर साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लॉक डाउन फ़ाईव में दिल्ली और हरियाणा सरकारों ने अपनी सभी सीमाओं को सील कर दिया है, इससे दोनों सरकारों का नुक़सान है, क्योंकि दोनों राज्यों के कामगार और नागरिक एक-दूसरे राज्यों पर रोज़गार और विभिन्न ज़रूरतों के की वजह से आश्रित हैं। इस कारण उद्योग-धंधों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसमें सबसे अधिक नुक़सान श्रमिकों का हो रहा है। सरकार को सूझबूझ के साथ इस समस्या का हल निकालना चाहिए। कोरोना-संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है खुद का बचाव।