तिरपुर से बाबूलिटी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि अपने गृह राज्य उड़ीसा जाने के लिए इन्होंने फ़ॉर्म भरा था, जिसका टोकन देने के लिए इनसे पाँच सौ रुपए माँगे गए और इनके पास पैसे न होने के कारण इन्हें टोकन नहीं दिया गया। इस वझ से ये बहुत परेशान हैं।