मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड से बताते हैं कि झारखंड कोयला अंचल श्रम संगठनों के शीर्ष नेता राजेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बता दें कि झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र में इंटक के शीर्ष नेता के रूप में जाने जाते थे। जिससे कोयला श्रमिकों में शोक का माहौल है। इनके निधन के साथ कांग्रेस ने एक बड़े नेता और श्रम संगठनों ने अपने प्रिय शीर्ष नेता को खो दिया ।