पहले मैंने कॉटन ब्लॉसम ज्वाइन किया फिर के.वी फ़ैशन, मैं पीएफ क्लोस करना चाहता हूँ मगर, दो बार मैंने कोशिस भी किया था मगर वो रिजेक्ट हो गया है। कॉटन ब्लॉसम कि मैडम कहती हैं कि ये अभी नहीं होगा और वो के.वी फ़ैशन से ही ये हो पायेगा। लॉक डाउन में बहुत परेशानी हो रही है, खाने केलिए पैसे नहीं है, मेरी मदद कीजिये
Comments
पी.एफ निकालने से पहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे कि आपकी के.वाई.सी, आपकी बेसिक डीटेल्स, कंपनी की तरफ से वेरिफिकेशन, और पुराने कंपनी से नहीं कंपनी में ट्रांसफर। यदि आपकी सारी डिटेल्स सही है तो ट्रांसफर प्रक्रिया नई कंपनी ज्वाइन करते ही ऑटोमेटिकली हो जाएगी, ट्रांसफर प्रक्रिया पुरानी और नई दोनों कंपनियां कर सकते हैं, और या फिर आप खुद भी ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर यह प्रक्रिया रिजेक्ट हो रही है तो हो सकता है कि आप की डिटेल्स या के.वाई.सी सही तरीके से अपडेटेड नहीं है। हम सुझाव देते हैं कि आप पहले अपने दोनों कंपनियों से बात करें और अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो पी.एफ ऑफिस में लिखित तौर पर एक शिकायत दर्ज करें।
May 23, 2020, 7:11 a.m. | Tags: int-PAJ