दिल्ली, कापासेड़ा से साझा मंच मोबाईल वाणी के सम्वाददाता नंद किशोर बता रहे हैं कि आँधी के कारण चारों तरफ़ सिर्फ़ धूल का ग़ुबार दिखायी दे रहा है। कोरोना-संक्रमण के इस दौर में प्राकृतिक आपदा के साथ भूख भी इंसान को परेशान कर रही है। इस लॉक डाउन में व्यक्ति न घर का है, न घाट का। कोरोना-महामारी को हमें मिलकर हराना होगा।