बता दूँ कि कोरोना वायरस छत पर सोने से नहीं फैलता है । यह संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से फैलता है, यदि संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह और नाक को छूने के बाद किसी भी सतह पर छींकता है, खांसता है या छूता है, तो उन बूंदों के चारों ओर फैल जाता है । यही कारण है कि सामाजिक दूर बनाए रखना और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है ।
Comments
बता दूँ कि कोरोना वायरस छत पर सोने से नहीं फैलता है । यह संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से फैलता है, यदि संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह और नाक को छूने के बाद किसी भी सतह पर छींकता है, खांसता है या छूता है, तो उन बूंदों के चारों ओर फैल जाता है । यही कारण है कि सामाजिक दूर बनाए रखना और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है ।
May 18, 2020, 5:17 p.m. | Tags: coronavirus int-PAJ health disease