मोबाइल वाणी के साझा मंच पर गिरिडीह झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में दूरदर्शन के साथ इकरारनामा हुआ। जिसमें 11 मई से 10 जून तक बच्चों की कक्षाएं प्रसारित किए जाएंगे। हर दिन 1 घंटे का प्रसारण निशुल्क होगा। जबकि 2 घंटे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 12000 और 18% जीएसटी के साथ ₹14,160 प्रतिदिन देय होगा। सोमवार से शुक्रवार को होगी डिजिटल पाठ । कोरो ना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद होने पर विभाग की यह अनूठी पहल। सरकारी स्कूल के बच्चे दूरदर्शन पर करेंगे पढ़ाई।यह पढ़ाई 11 मई से 10 जून तक लगातार जारी रहेगी। नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 2 पालियों में 3 घंटे तक पढ़ाई होगी। कोरो ना संक्रमण की वजह से स्कूलों के बंद होने पर विभाग ने यह पहल की है। इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और दूरदर्शन के बीच करार हुआ। इसके लिए 1 महीने में दूरदर्शन को ₹2,83,200 का भुगतान किया जाएगा। पढ़ाई की सेडयुल है:-10:00 से 10:30 बजे तक यूनिसेफ द्वारा तैयार मीना मंच और जीवन कौशल। 10:30 से 11:00 बजे तक पहली से पांचवीं कक्षा के लिए। 11:00 बजे से 12:00 बजे तक 11 वीं कक्षा के लिए प्रसारण।अपराहन 1:00 बजे से 2:00 बजे तक दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए प्रसारण।यह प्रसारण यूट्यूब पर भी किए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।