ये तिरपुर, तमिलनाडु से बोल रही हैं। साझा मंच मोबाइल वाणी से ये बताना चाह रही हैं कि लॉक डाउन की इस अवधि में तिरपुर में पतंग उड़ाकर अपना समय बिता रहे हैं, तिरपुर में इतनी पतंग इन्होंने कभी मकर संक्रांति के अवसर पर भी नहीं देखी है।