ये मीना कुमारी, तिरपुर, सीटकू से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रोताओं को ये बताना चाहती हैं कि २६ अप्रैल की सुबह ६ बजे से लेकर २९ अप्रैल रात ९ बजे तक सभी तरह की दुकानें, सभी तरह के वाहन, सम्पूर्ण बंदी रहेगी। तो कृपया घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।