ये मीना कुमारी, तीरपुर, सीडकू ये साझा मंच मोबाइल वाणीके माध्यम से बता रही हैं कि सरकारी राशन के लिए जिनके आधार कार्ड लेकर उन्हें एक टोकन नम्बर दिया गया है, कल से उन्हें सीडकू, मेन गेट के पास चावल/राशन मिलेगा। लेकिन उन्हें अपना ओरिज़िनल आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर आना होगा। ताकि उनकी राज्य सरकारें उनके बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि हस्तानांतरित कर सकें।