तमिलनाडु तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि कम्पनियाँ बंद हो चुकी हैं। और अनेक राज्यों से पलायन कर आने वाले हम मजदुर साथी फंस चुके हैं। वे कहते है की घर जाने के लिए कोई साधन भी नहीं हैं और साथ ही पैसा भी नहीं है। और जितने दिनों काम किया उसका भी पैसा कंपनी वालों ने नहीं दिया है।ऐसा कोई सुविधा .