उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से रत्नेश कुमार भर्ती साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि दिव्यांगों को पेंशन कब और कितना मिलेगा।

Comments


लॉक डाउन के मद्देनज़र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. ये अगले तीन महीने के लिए है. इस रकम को दो किस्त में दिया जाएगा. इस वर्ग के लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा. इस पहल का फायदा लगभग 3 करोड़ लोगों को होगा.
Download | Get Embed Code

April 9, 2020, 4:52 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   pension