तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर जिला से सुमन कुमार साझा मंच के माध्यम से बता रहें हैं, कि लोक डाउन हो जाने के कारण वे मुसीबत आ गए हैं। क्योंकि जहाँ वे काम करते थे, वह कंपनी बंद हो गई है। सुमन कुमार के पास मुसीबत ये है कि न तो उनके के पास पैसा है और न ही खाने के लिए राशन। वे साझा मंच से आग्रह कर रहें की उनकी मदद करें।