गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिला से ऋषिकांत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अहमदाबाद शहर के पिराना पोकलेज रोड स्थित नंदन डेनिम नामक कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के मामले में फैक्ट्री के छह पदाधिकारियों के खिलाफ नारोल पुलिस ने मामला दर्ज किया है।नारोल पुलिस थाना के निरीक्षक ने बताया कि धारा 114 एवं 304 के तहत कपड़ा फैक्ट्री के प्रबंधक निदेशक ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार छह में से तीन को हिरासत में भी ले लिया गया है। गौर तालाब है कि फैक्ट्री में लगी आग के कारण सात मजदूरों की झुलसने से मौत हो गयी है। बताया गया कि फैक्ट्री के ऊपर -निचे आवागमन के लिए एक ही सीढ़ी होने के कारण आग बुझाने में मुश्किलें हुई।